Motorola का Motorola razr 40 ultra मोडल एक धमाके दार मोबाइल है इसमें कई तरह के अच्छे फीचर आपको मात्र ₹ 69,000 में देखने मिलेगा तो चलो आपको बताते क्या क्या खासियत है और क्या खामिया है
आज हम आपको नई Mobile के बारे में बताने जा रहे है जो की Motorola की है Motorola razr 40 ultra इसमें आपको चार color देखने मिलेगा : Viva Magenta, Infinite Black, Glacier Blue, New Peach Fuzz. इसमें आपको 8 GB RAM , 256 GB ROM देखने मिलेगा
सबसे पहले इसकी Processor की बात करते है इसमें आपको Processor में Snapdragon 8+ Gen 1 मिलता है जो की बहुत अच्छा प्रोसेसर है ये आपके मोबाइल को Boost करता है जिसे आप इस मोबाइल में बहुत high quality गेम खेल सकते है इसमें आपका गेम फसेगा नहीं आप एक तरह से इसे गेमिंग मोबाइल भी समझ सकते है |
इसमें आपको RAM Type : LPDDR5 दिया हुआ है | जिसका फायदा ये है की जब आप कोई डाटा ट्रांसफर करते है तो वो higher speed से ट्रांसफर है | साथ ही साथ ये बहुत power consume करता है जिसे आपकी बैटरी थोड़ी ज्यादा देर चलती है
Motorola razr 40 ultra में आपको Operating System : Android v13 दिया गया है, और आपको Graphics में Adreno 730 दिया गया है | जिसके कारन आपको बेहतर गेमिंग experience होता है , साथ ही साथ ये 8k वीडियो को भी सपोर्ट करता है
Motorola razr 40 ultra Display
Motorola razr 40 ultra में आपको Display में P-OLED (Plastic Organic Light Emitting Diode ) display दिया गया है जिसकी खासियत ये है की ये अन्य डिस्प्ले से थोड़ा ज्यादा मजबूत रहता है P-OLED डिस्प्ले का वजन अन्य डिस्प्ले के मुकाबले हल्का कम रहता है |
इसमें आपको Screen Size : 6.9 inches (17.53 cm) बड़ा और बेहतर screen मिलता है Display Resolution में आपको FHD+ (2640 x 1080) resolution मिल जाता है , साथ में Pixel Density : 413ppi (Pixels per inch) का मिलता है
Refresh Rate : up to 165Hz मिलता है जो की 1 second में 165 बार रिफ्रेश होते रहता है जिसके कारण मोबाइल स्क्रीन आपका smooth दीखता है जब आप चलते हुआ कोई वीडियो बनाते है तो इसमें आपको वीडियो blur होने के chance कम हो जाते है जिससे आपकी वीडियो अछि बनती है Game Mode Touch Rate : 240Hz/360Hz मिल जाता है
Motorola razr 40 ultra Mobile Design
Motorola razr 40 ultra Height : 170.8 mm (millimeter) है , Width : 73.9 mm है, Thickness : 6.09 mm है जिसके कारण ये बहुत स्लिम भी दिखाई देता है | इसका Weight : 188.5g gram है जो की average weight है मोबाइल का , साथ ही साथ Motorola razr 40 ultra मोबाइल Waterproof भी है
Camera
Motorola razr 40 ultra में 2 Camera देखने मिलेगा
Camera Setup : Dual Camera Setup
Main Back Camera : 12 MP f/1.5, Wide Angle, Primary Camera
Sensor Size : 2.55″ sensor size दिया गया है Sensor Size : 2.55″ sensor size होने के कारण इसमें पिक्चर quality अच्छी आती है | इसके Camera से थोड़ा सा निराशा महसूस होती है इसका दूसरा कैमरा 2nd camera : 13 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle macro Camera दिया गया है
इसमें आपको Image Resolution : 4000 x 3000 Pixels का मिलता है
Main Camera Feature : Burst Shot, Auto Smile Capture, Spot Color, Smart Composition, Shot Optimization, Active Photos, Dual Capture, Live Filter, Portrait Mode, Panorama जैसी अच्छे फीचर मिल जाते है
Video Recording Features में आपको Dual Video Recording , Bokeh portrait video जैसे फीचर मिलेंगे
Front Camera
Front Camera में आपको single Camera Setup मिलता है
इसका फ्रंट Camera : 32 MP f/2.4, Wide Angle का है जो अच्छी सेल्फी देता है
Front Camera Feature : Burst Shot, Gesture Selfie, Auto Smile Capture, Selfie Animation, Spot Color, Active Photo, Dual Capture, Live Filter, Face Beauty जैसे अचे फीचर मिल जाते है
Battery
इसकी Batter Capacity : 3800 mAh की होने के कारन बैटरी बैकअप ज्यादा अछि नहीं मिलेगी आपको Quick Charging : 30W Turbo Power™ charging support , 5W की wireless charging support आपको मिलेगी
Sensor
Motorola razr 40 ultra में Security में आपको Side fingerprint reader, Face unlock मिलेगा
इसमें आपको Fingerprint Sensor मिल जाता है Fingerprint Sensor मोबाइल के Side में दिया गया है साथ ही साथ आपको कुछ और Sensors जैसे की Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer इस तरह के सेंसर मिल जाते है
Price
आपको ये मोबाइल amazon में ₹69,999 में मिलेगा
Motorola razr 40 ultra Networks
5G | 4G: LTE (Cat20) | 3G: UMTS / HSPA+ | 2G: GSM / EDGE
3G: GSM850/900/1800/1900; BC0; W1/2/4/5/8cc
4G: B1/2/3/4/5/7/8/12/13/17/18/19/20/25